गभाना: गभाना में काली करतब ने लोगों को रोमांचित किया, राम के अग्रिबाण छोड़ते ही जला रावण का पुतला
कस्बा गभाना में चल रही रामलीला के तहत शुक्रवार को दोपहर एक बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसने पूरे नगर को धर्म और आस्था की लहरों में सराबोर कर दिया। शोभायात्रा में जहां राम-रावण का युद्ध लोगों को अपनी ओर आकृषित कर रहा था, वहीं मां काली के स्वरूप में करतब लोगों को रोमांचित कर रहा था। शिव पार्वति समेत विभिन्न झांकियाें ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।