चैनपुर: शंख नदी से बरामद शव की हुई पहचान, पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द किया
गुमला जिला के डुमरी चैनपुर सीमांत पर स्थित शंख नदी में बुधवार को पुलिस ने एक 69 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया था। जिसकी पहचान गुरुवार को मृतक के पत्नी जैनव बीबी ने जहीर मियां बरवे नगर चैनपुर के रूप में की।जिसके परिजनों को शव गुरुवार को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि वह रविवार से लापता था।ओर उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।