कन्नौज: तिर्वा थाना क्षेत्र के नथा पुरवा गांव की पीड़ित महिला ने पति के साथ मारपीट और ई-रिक्शा छीनने के मामले में दिया पत्र
कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र के नथा पुरवा गांव निवासी पीड़ित महिला रीता के द्वारा एसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देते हुए बताया गया कि उसके पति के साथ में गांव के एक युवक ने मारपीट की और ई रिक्शा लेकर फरार हो गया, पीड़िता ने थाने पर तहरीर दी,मगर कोई भी सुनवाई नहीं हुई,जिसको लेकर पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस शिकायती पत्र देकर न्याय कीगुहार लगाई।