घोरावल: घोरावल के मुख्खाफाल में बहने से 3 लोग लापता, 1 शव बरामद, CO सदर ने दी जानकारी
घोरावल कोतवाली इलाके के मुख्खाफाल में पिकनिक मनाने गए 3 लोग पानी में बह गए सोमवार शाम 5 बजे CO सदर राज सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस गोताखोर और SDRF की मदद से 1 शव बरामद कर लिया गया है शेष 2 लोगों की तलाश की जा रही है ।