धामी: ग्रामीण शिमला से विधायक व मंत्री विक्रमादित्य सिंह बोले-शिमला शहर को स्वच्छ पानी देना सरकार का लक्ष्य
Dhami, Shimla | Apr 10, 2024 ग्रामीण शिमला से विधायक व मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला शहर को स्वच्छ पानी देना हमारी सरकार का लक्ष्य है उन्होंने सुजानपुर से कांग्रेस के बागी राजेंद्र राणा पर पलटवार किया। विक्रमादित्य ने कहा- शिमला शहर में पानी के प्रोजेक्ट के लिए कंपनी का चयन टैंडर के आधार पर किया गया। शिमला शहर को 24 घंटे पानी देने के प्रोजेक्ट का जिम्मा L-1 फर्म को दिया है।