खिजरसराय: खिजरसराय में रील बनाने के दौरान नदी में डूबने से 5 किशोरों की मौत
खिजरसराय थाना क्षेत्र के फल्गु नदी के केनी घाट के पास गुरुवार को लगभग 2 बजे रील बनाते पांच किशोर के डूबने से मौत हो गई। सभी की उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच की बताई जाती है। सभी मृतक किशोर 11वीं और 12 वीं के छात्र है। सभी मृतक किशोर बेलागंज के छोटकी मस्जिद मोहल्ले के रहने वाले हैं। सभी का शव बिना पोस्टमार्टम के अभिभावक अपने घर ले गए हैं।