रजौन: राजावर चौक पर किसानों ने उपजाऊ भूमि अधिग्रहण के खिलाफ विधायक मनीष कुमार को सौंपा आवेदन
Rajaun, Banka | Dec 28, 2025 रजौन प्रखंड अंतर्गत खैरा मोड़ के समीप जीवनचक,नरीपा एवं खैरा मौजा की उपजाऊ कृषि भूमि के संभावित अधिग्रहण के विरोध में रविवार को दर्जनों किसानों ने राजावर चौक पर एकजुट होकर स्थानीय विधायक मनीष कुमार को आवेदन सौंपा ।किसानों ने स्पष्ट रूप से मांग की कि उनकी कृषि भूमि को अधिग्रहण से बचाया जाए, क्योंकि यही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है ।