चांडिल: चौका मोड़ पर शहीद अजित-धनंजय महतो को दी गई श्रद्धांजलि
21 अक्टुबर 1982 को तिरुलडीह गोलीकांड के शहीद अजीत-धनंजय महतो का शहादत दिवस मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे चौका मोड़ पर सादगीपूर्ण मनाया. चौका मोड़ स्थित शहीद अजीत-धनंजय महतो के मुर्ति पर विधायक ईचागढ़ के सविता महतो, वरिष्ट समाजसेवी हिकीम चंद्र महतो, पूर्व जिप सदस्य माधव सिंह, शहीद धनंजय महतो के पुत्र उपेन महतो, मुखिया आदि लोगो माल्ययार्पण कर पुष्प अर्पित की.