नांगल राजावतान: विशिष्ट केंद्रीय कारागृह श्यालावास का कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया निरीक्षण, की जेल व्यवस्थाओं की सराहना
विशिष्ट केंद्रीय कारागृह श्यालावास का कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बुधवार को निरीक्षण किया। कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविकांत सोनी ने जेल में अनुशासन, मानवीय व्यवहार और पुनर्वास पर दिए जा रहे विशेष ध्यान की सराहना की। न्यायाधीश ने बंदियों द्वारा किए जा रहे कालीन, कंबल, धातु बक्से और लकड़ी के फर्नीचर निर्माण कार्य को प्रशंसनीय बताया। उन्होंन