रायपुर: विकास वैष्णव को अध्यक्ष और दिनेश सालवी को महामंत्री नियुक्त किया गया
रायपुर 3 फरवरी सोमवार को शाम 4:00 बजे जन अधिकार मंच जिलाध्यक्ष शम्भूलाल कीर एवं जिला महामंत्री ओमप्रकाश दायमा द्वारा जन अधिकार मंच संयोजक गौरव जीनगर से विचार विमर्श कर विकास वैष्णव को रायपुर मंडल अध्यक्ष एवं दिनेश सालवी सुरास को मंडल महामंत्री नियुक्त किया। जिला प्रवक्ता कवि दिलखुश राव सुरास ने उन्हें बधाई देते हुए मण्डल कार्यकारिणी बनाने एवं आमजन की समस्याओ