बिशुनपुर: भालू के हमले से जख्मी बच्चा सदर अस्पताल रेफर
सदर अस्पताल गुमला में शुक्रवार को एंबुलेंस 108 से जंगली भालू के हमले से गंभीर रूप से जख्मी 14 वर्षीय विजय कोरबा को भर्ती कराया गया है।जहां चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है।दौरान परिजनों ने बताया की वह कक्षा 6 का छात्र है और तंबुली महुआडाड़ में गुरुवार को शाम के करीब 6:00 बजे अपने घर के मवेशियों को चरवाही कर लौटा था तभी दो जंगली भालू ने हमला कर दिया था।