राशमि: राशमी क्षेत्र में बैमौसमी बारिश ने बढ़ाई परेशानियाँ
क्षेत्र में गत दो दिनों से हो रही बैमौसमी बारिश ने आमजन के लिए परेशानियां खड़ी कर दी हैं। लगातार बारिश होने से मकानों की छते टपकने लगी है। वहीं बारिश से किसानों एवं पशुपालकों के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो गई है। खेतों में कटी पड़ी खरीफ की फैसले जलमग्न होने से खराब हो गई हैं। वहीं खेतों में पड़ी घास भी खराब होने से पशुपालकों के समक्ष चारे की समस्या उत्पन्न हो ग