बेतिया से खबर है जहां योगापट्टी थाना क्षेत्र में कल 10जनवरी शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीए के छात्र की मौत हो गई। घटना बेतिया–योगापट्टी मुख्य मार्ग स्थित योगापट्टी पेट्रोल पंप के समीप हुई, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में परेगवा जेरूवारी वार्ड 04 निवासी नमी प्रसाद कुशवाहा के पुत्र विनय कुमार (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों के अनुसार