चास: शहीद लीलू हीरू और पटल बाउरी की याद में बाइक रैली, जोधाडीह मोड़ पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
Chas, Bokaro | Nov 2, 2025 बोकारो जिले में अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति की ओर से शहींद लील, हीरू व पटल बाउरी का 48 वां बलिदान दिवस जोधाडीह मोड़ चास उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई।रविवार समय लगभग एक बजे बताया गया कि शहीद की याद में चास क्षेत्र में समिति ने बाइक रैली निकाल कर शहीद लीलू, हीरू व पटल बाउरी को याद किया गया।