आरोन: आरोन में फिर शुरू हुआ गैंगवार, दुकान जा रहे युवक से X2 गैंग के दो लोगों ने की मारपीट, थाने में शिकायत
Aron, Guna | Oct 17, 2025 आरोन में एक बार फिर गैंग बार शुरू हो गया। 17 अक्टूबर को सरस्वती कॉलोनी निवासी सोनू लोधी ने आरोप लगाते हुए आरोन थाना पुलिस को बताया, दोपहर को घर से दुकान जा रहा था। रास्ते में X2 गैंग के दो लोग मिले, भाई को गालियां दी। विरोध करने पर मारपीट कर हमला कर दिया, सिर में गंभीर चोट आई है। मौके पर पुलिस पहुंची घायल युवक को अस्पताल भेजा। X2 गैंग कि तलाश जारी है।