देवबंद: थाना देवबंद पुलिस ने महिला का खोया मोबाइल किया बरामद, मोबाइल पाकर महिला ने जताया पुलिस का आभार
थाना देवबंद पुलिस ने मिशन शक्ति फेज-5 के तहत तेजी दिखाते हुए एक महिला का खोया हुआ मोबाइल फोन कुछ ही घंटों में बरामद कर स्वामिनी को लौटा दिया। श्रीमती शिवानी त्यागी पत्नी नितिन त्यागी निवासी किशनपुरा जड़ौदा पांडा, थाना बड़गांव रुड़की जा रही थीं। इसी दौरान कस्बा देवबंद में उनका मोबाइल फोन गुम हो गया।