दौसा: समीक्षा के साथ सहकार सदस्यता अभियान हुआ सम्पन्न, पैक्स ने 19556 और प्राथमिक डेयरी समितियों ने 2880 नए सहकारी सदस्य बनाए
Dausa, Dausa | Oct 15, 2025 दौसा में सहकार सदस्यता अभियान सम्पन्न आज समीक्षा के साथ संपन्न हुवा। राज्य सरकार की ओर से जिले में 2 से 15 अक्टूबर तक आयोजित किए गए 'सहकार सदस्यता अभियान’ के तहत पैक्स द्वारा 19556 तथा प्राथमिक डेयरी समितियों द्वारा 2880 नए सहकारी सदस्य बनाये गये हैं। अभियान के अन्तिम दिन जिले की सहकारी समितियों के उप उप रजिस्ट्रार रामस्वरूप ने संपूर्ण अभियान की समीक्षा