आज 21 दिसंबर शाम 5 बजे जिला आपूर्ति अधिकारी वासुदेव भदौरिया ने बताया कि जिले में धान, ज्वार, बाजरा फसल की खरीदी के लिए गोदाम स्तर पर 2 खरीदी केंद्र बनाए है। इन खरीदी केंद्रों में सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोंदागांव खुर्द कृष्णा वेयर हाउस टिमरनी और सेवा सहकारी समिति मर्यादित खेड़ा शासकीय वेयर हाउस में होगी।