शिवहर: तेजप्रताप के मठ मसौली न पहुंचने से जनता में नाराज़गी, कवि जी बोले- जल्द होगी यात्रा
गरीब जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्ण कवि जी रविवार शाम 5 बजे बताया कि तरियानी के मठ मसौली हाई स्कूल में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव का कार्यक्रम था. अचानक खबर आई कि उनकी तबियत खराब हो गयी वो नही आएंगे. इससे हजारो की संख्या में आए जनता मायूस होकर वापस लौट गई है. लेकिन उन्होंने बताया कि उनकी यात्रा फिर बहुत जल्द कराई जाएगी।