तिरोड़ी: आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पर अपराध दर्ज करने की मांग, बोनकट्टा में कर्ज ना चुका पाने पर व्यक्ति ने की आत्महत्या
बोनकट्टा में गत दिवस 12 अक्टूबर को दो बच्चों के पिता 28 वर्षीय युवक पारस पिता कमलेश देरकर ने कीटनाशक दवा का सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। घटना के दो दिन बाद 14 अक्टूबर को मृतक के चाचा चितरंजन देरकर ने थाना तिरोड़ी और एसडीओपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर पारस को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले युवक मिथुन सोनवाने निवासी पुलपुट्टा पर अपराध दर्ज की मांग की है