जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले में डिलीवरी के दौरान नवजात की गर्दन धड़ से अलग हुई,महिला के गर्भाशय में रह गई नवजात की गर्दन, बाकी हिस्सा आया बाहर।डिलीवरी के दौरान नवजात को गर्भ से बाहर निकालते समय हुई घटना।नवजात को बोरे में पैक कर फेंकना चाहती थी डॉक्टर और आशा, परिजनों ने पुलिस बुलाई।