बस्ती: रामपुर गांव की महिला ने मारपीट और धमकी देने का लगाया आरोप, पीड़िता ने डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई
Basti, Basti | Oct 28, 2025 मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की उर्मिला देवी ने गांव के फैजान अहमद, सुफियान, जुबेर, जमील, शमशाद, भोलू और कादिर पर मारपीट, गाली-गलौज और धमकी का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार 23 अक्टूबर की रात सभी ने उनके खेत में बोया लहसुन उखाड़ा और विरोध करने पर सरिया-डंडे से हमला कर दिया। घर में घुसकर उन्हें, उनकी देवरानी व देवर को मारा पीटा।