पन्ना जिले के ग्राम जनवार में उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां एक बुजुर्ग आदिवासी दंपति भूरा आदिवासी (80 वर्ष) और केशकली आदिवासी (75 वर्ष) ने उनके कदमों में गिरकर न्याय की गुहार लगाई। दंपति ने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें मृत घोषित कर उनके नाम राशन कार्ड और वोटर कार्ड से कटवा दिए हैं।