अजयगढ़: पन्ना जिले में बुजुर्ग दंपति ने प्रभारी मंत्री के कदमों में गिरकर लगाया आरोप, कहा- मृत घोषित कर 5 एकड़ जमीन हड़पी
Ajaigarh, Panna | Aug 17, 2025 पन्ना जिले के ग्राम जनवार में उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां एक बुजुर्ग आदिवासी दंपति भूरा आदिवासी (80 वर्ष) और केशकली आदिवासी (75 वर्ष) ने उनके कदमों में गिरकर न्याय की गुहार लगाई। दंपति ने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें मृत घोषित कर उनके नाम राशन कार्ड और वोटर कार्ड से कटवा दिए हैं।