लावर पंचायत में विवाद गहराया, भोथीडीह को राजस्व पंचायत बनाने की मांग तेज, लोगों ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन
मंगलवार को दोपहर तकरीबन 2:00 लावर पंचायत में विवाद गहराया, भोथीडीह को राजस्व पंचायत बनाने की मांग तेज मस्तूरी ब्लॉक की लावर पंचायत में भोथीडीह को अलग राजस्व पंचायत बनाने की मांग को लेकर विवाद बढ़ गया है। सरपंच चंदन केवट और उपसरपंच हरीकेशव नेतामा के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा। प्रशासन ने मामले पर विचार का आश्वासन दिया।