बंगाणा: डैहण में दो गुटों के बीच हुई मारपीट, क्रॉस केस दर्ज
Bangana, Una | Oct 19, 2025 थाना बंगाणा के तहत डैहण में दो गुटों के बीच मारपीट हुई है। प्रदीप निवासी कोहडऱा ने बताया कि शनिवार शाम डैहण में गांव के ही अक्षय कुमार ने रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट करी। वहीं अक्षय कुमार का आरोप है कि प्रदीप कुमार ने रास्ता रोककर गाली गलौच और मारपीट करी। रविवार एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।