लूनकरनसर: रानीसर स्थित भोमिया जी महाराज के मंदिर में चोर घुसे, 2 किलो चांदी के छत्र लेकर हुए फरार
महाजन थानाक्षेत्र के रानीसर गांव में स्थित भोमिया जी महाराज के मंदिर से चोरों ने दो किलो चांदी के छत्र चुरा लिए है। सोमवार मंगलवार मध्य रात्रि को मंदिर में घुसे चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। सुबह पुजारी मंदिर पहुंचा तो घटना की जानकारी मिली। वहीं महाजन पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है।