एत्मादपुर: गांव नयावास में बूथ संख्या 266 पर SDM एत्मादपुर ने SIR कार्य का किया औचक निरीक्षण
Etmadpur, Agra | Nov 20, 2025 आज एत्मादपुर के नयाबास बूथ संख्या 266 पर एसडीएम एत्मादपुर ने औचक निरीक्षण कर मतदाता सूची अद्यतन, रिकॉर्ड सत्यापन और व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। मौके पर मौजूद बीएलओ साहिबा ने प्रगति रिपोर्ट दी, जबकि प्रेक्षक ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने पूरे निरीक्षण में पारदर्शिता व मानकों के पालन की पुष्टि की और आवश्यक निर्देश प्रदान किए।