रायबरेली: त्रिपुला स्थित पावर हाउस में संविदा कर्मचारियों ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को स्टाफ सहित कार्यालय में बनाया बंधक
28अप्रैल2025समय3ंबजे संविदा कर्मचारियों ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को स्टाफ सहित कार्यालय में बनाया बंधक।कमरे के बाहर ताला लगाकर किया बंद,बाहर से बिजली व इनवर्टर की सप्लाई भी की बंद,संविदा कर्मचारियों की हो रही छटनी के विरोध में कर्मचारी कर रहे थे प्रदर्शन।मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल ने खुलाया ताला।