मड़िहान: राजगढ़ थाना पुलिस ने जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया, नगदी के साथ 8 मोटरसाइकिल और एक बोलेरो बरामद
बताते चले कि रविवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे थाना राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा। मुखबिर की सूचना पर राजगढ़ क्षेत्र के लूसा के पास बने कमरे में। दबीश देकर जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 13 जूआरी को गिरफ्तार किया गया। मौके से माल फड़ से 52500 जमा तलाशी से 11450। कुल 63950 रुपए वह आठ मोटरसाइकिल व एक बोलेरो बरामद कर। थाना राजगढ़ पर जुआ अधिनियम के तहत। कार्रवाई की गई।