नानपारा: नानपारा के एसडीएम ने कर्मिन पुरवा चौराहा की खराब हाईमास्ट लाइट ठीक कराने के दिए निर्देश
एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने कुर्मिनपुरवा चौराहे पर वर्षों से खराब पड़ी हाईमास्ट लाइट को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक की। हाल ही में हुई इस बैठक में ईओं नानपारा, एसडीओ नानपारा (बिजली विभाग) और एनएच के अधिकारी शामिल थे। एसडीएम जौहरी ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है।