देवास: औद्योगिक थाना पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
Dewas, Dewas | Nov 18, 2025 थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के द्वारा चोरी का सामान खरीदने संबंधी प्रकरण मे 09 माह से फरार ईनामी वारंटी आरोपी हनीफ उर्फ हनीफ चाचा पिता अल्लाह बंदा चौधरी उम्र 65 साल निवासी म.नं. 108 पटेलनगर थाना खजराना इंदौर को गिरफ्तार किया।