फर्रुखाबाद: आवास विकास लोहिया मूर्ति के पास पार्क में लगी आग से मचा हड़कंप, समय रहते पाया गया काबू
थाना कादरीगेट क्षेत्र में आवास विकास लोहिया मूर्ति के पास पार्क में शनिवार शाम करीब 7:00 बजे आग लग गई प्रथम दृष्टि या जानकारी के अनुसार जन्म लेटर में हुए टेक्निकल समस्या के चलते आग लगी जो की पार्क में पड़े कूड़े और कबड्डी में फैल गई और उसने दो खो खो को भी अपने चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम भी आ गई, लेकिन उससे पहले आग पर स्थानीयों काबू पा लिया गया।