मासलपुर: भाउआ तिराहे पर शराब के गोदाम से मासलपुर पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा, 1037 शराब की बोतलें की गईं ज़ब्त
मासलपुर थाना पुलिस ने भाउआ तिराहे पर गोदाम से अवैध रुप से की जा रही थी शराब की विक्री की जा रही थी, जिसे पुलिस ने पकड लिया और भारी मात्रा मे अवैध शराब जप्त की गई। थानाधिकारी बासूदेव बसवाल ने शनिवार दोपहर 2 बजे बताया कि भाऊआ तिराहे पर बनी दुकानो से आरोपी पीयूश शर्मा पुत्र राधिका प्रसाद शर्मा निवासी बरखण्डी को गिरफ्तार कर लिया