फूलपुुर: सरायइनायत थाने के बगल लाखों की चोरी की स्थानीय पुलिस से हुई शिकायत
हनुमानगंज। सरायइनायत थाने के बगल स्थित मनीष साइकिल स्टोर का ताला तोड़कर बेखौफ चोरों ने लाखों की चोरी कर ली। चोर दुकान से नगदी व् 10 रेंजर साइकिल, हजारों के पार्ट्स व सीसीटीवी डीवीआर उठा ले गए। पीड़ित योगेन्द्र यादव ने पुलिस को तहरीर दी है। रविवार लगभग 3 बजे घटना की जानकारी दी गई।