पेण्ड्रा रोड गौरेला: कांग्रेस के पर्यवेक्षक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय एक दिवसीय दौरे पर गौरेला पहुंचे, PWD रेस्ट हाउस में बैठक की
गौरेला में pwd रेस्ट हाउस पहुंचे यहां भारी संख्या में कांग्रेसी रहे मौजूद gpm जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए 18 आवेदनो में अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है ,वही पर्यवेक्षक ने पत्रकारों से चर्चा करते बताया कि जिले में शीघ्र ही राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया जाएगा जो आम जनता और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा कर दिशा तय करेगी , 6 लोगों का पैनल बना कर aicc।