छठ पर्व को लेकर नोएडा पुलिस हाई अलर्ट पर #Noida #ChhathPuja #NoidaPolice #CPLaxmiSingh #SecurityAlert #GroundZero
नोएडा: छठ पर्व के मौके पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नोएडा पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। CP लक्ष्मी सिंह ने ग्राउंड जीरो पर उतरकर तैयारियों का जायजा लिया और नोएडा स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। जानकारी के अनुसार, जिले में 137 स्थानों पर छठ पर्व का आयोजन होगा, जहाँ CCTV और ड्रोन कैमरों से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही रूट डायवर्जन लागू किया गया है और महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती भी की गई है। #Noida #ChhathPuja #NoidaPolice #CPLaxmiSingh #SecurityAlert #GroundZero