कोरांव: खीरी में एसीपी ने पुलिस टीम के साथ किया फ्लैग मार्च, थाना प्रभारी के साथ छठ घाटों का भी किया निरीक्षण
आगामी छठ त्यौहार के मद्देनजर एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम खान और खीरी थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह ने आज रविवार शाम समय लगभग 05;00 के आसपास बाजार में फ्लैग मार्च किया। तथा क्षेत्र में छठ घाटों और स्थलों का भी निरीक्षण कर संबंधित को दिशा-निर्देश दिया गया।