शोहरतगढ़: बानगंगा चौराहे पर माही गारमेंट्स में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, काफी सामान जलकर हुआ राख
बानगंगा चौराहे पर स्थित महेंद्र चौरसिया के कपड़े की दुकान माही गारमेंट्स में सोमवार की रात्रि में शार्ट सर्किट से आग लग गई है,इसमें काफी सामान जलकर राख हो गया है।उक्त की सूचना मिलने पर मंगलवार की दोपहर 12:00 के लगभग भारतीय जनता पार्टी के नेता श्याम जायसवाल एवं संतोष पासवान ने उक्त स्थल पर पहुंचकर इस घटना का निरीक्षण किया है।