पेण्ड्रा रोड गौरेला: तरईगांव धान खरीदी केंद्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
गौरेला विकासखंड के धान उपार्जन केंद्र तरईगांव का कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने गुरूवार को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र में धान की आवक, गेट पास एंट्री, टोकन और किसानों की सुविधा के लिए शौचालय, छाया, पेयजल आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने समिति प्रबंधक से किसानों को काटे गए टोकन के बारे में पूछताछ की तथा रकबा समर्पण नियमित रूप ।