खरौंधी: खरौंधी के चौरिया में पटेल चौक पर पटेल की प्रतिमा के घेराव का गेट तोड़ने पर हंगामा, सड़क जाम
खरौंधी थाना क्षेत्र के चौरिया गांव स्थित पटेल चौक पर लगे सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का गेट तोड़े जाने के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया। इस घटना के विरोध व पटेल चौक को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर कुर्मी महासभा एवं चौरिया के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह से केतार- राजी मुख्य पथ को सात घंटे तक अपराह्न करीब दो बजे तक जाम कर दिया। सड़क जाम कुर्मी