जिलाधिकारी रोहतास की अध्यक्षता में सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे हुई मद्य निषेध समीक्षा बैठक में नवंबर 2025 में 154 आरोपितों की गिरफ्तारी और 5183.450 लीटर शराब की जब्ती की जानकारी दी गई। 217 वाहनों के अधिहरण प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। सोनटीला क्षेत्र में सशस्त्र बल के साथ सघन छापेमारी और जप्त शराब का शीघ्र विनष्टीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।