जलडेगा: जयंती उच्च विद्यालय गांगुटोली में आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित, 140 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण
जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सुभद्रा कुमारी के निर्देशानुसार बृहस्पतिवार को जलडेगा प्रखंड के जयंती उच्च विद्यालय गांगुटोली स्थित खेल मैदान में परिसर में आयुष वयोवृद स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ खुर्शीद हसन द्वारा बीपी, शुगर का जांच करने के साथ 140 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया।