खेरागढ़: खेत जोतकर लौटते समय टैक्टर में दौड़ा करंट, टैक्टर चालक किसान की हुई मौत
कागारौल थाना क्षेत्र के गांव बघा में शनिवार को खेत जोत कर लौटते समय किसान नवल किसोर के टैक्टर में विद्युत तारो से अचानक करंट दौड गया जिससे वे बेहोस हो गये वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने विद्युत आपूर्ति को बन्द कराया तब जाकर किसान को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया