कदवा: वृन्दाबाड़ी में समाजसेवी स्व. सूर्यनारायण यादव की स्मृति प्रतिमा अनावरण समारोह आयोजित, विधायक रहे उपस्थित
Kadwa, Katihar | Nov 27, 2025 वृन्दाबाड़ी में समाजसेवी स्व.सूर्यनारायण यादव की आदमकद स्मृति प्रतिमा अनावरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह मामला शाम साढ़े छह बजे का है। इस मौके पर MLA दुलालचंद्र गोस्वामी समेत कई अन्य मौजूद रहे।