धर्मशाला: भारत की उड़ान थीम पर 17 सितंबर को मनाया जाएगा यात्री सेवा दिवस, कांगड़ा एयरपोर्ट पर होंगे विशेष कार्यक्रम
भारतीय विमानपतन प्राधिकरण यात्रियों और समाज से जुड़ाव के उद्देश्य से 17 सितंबर को “भारत की उड़ान” थीम पर यात्री सेवा दिवस मना रहा है। देशभर के एयरपोर्ट्स पर यात्रियों का विशेष स्वागत किया जाएगा,कांगड़ा हवाई अड्डे पर भी इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियां होंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज, इंदु गोस्वामी व तीन विधायकों को आमंत्रित किया है।