चांडिल: चौका सार्वजनिक श्री श्री नव दुर्गा पूजा कमिटि द्वारा झुमर संध्या का आयोजन किया गया
चांडिल प्रखंड क्षेत्र के चौका सार्वजनिक श्री श्री नव दुर्गा पूजा कमिटि द्वारा बुधवार को झुमर संध्या का आयोजन किया गया।पश्चिम बंगाल के झुमर सम्राट एवं झुमर शिल्पी द्वारा एक से एक झुमर संगीत प्रस्तुत किया।इस दौरान काफी संख्या में लोग पहुंचे तथा झुमर संगीत लुफ्त उठाये एवं आकर्षक पंडाल को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे।बुधवार शाम 7 बजे तक झुमर संगीत।