भांडेर: गल्ला व्यापारियों की हड़ताल पर भांडेर एसडीएम ने कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की बैठक ली
Bhander, Datia | Jun 9, 2025 गल्ला व्यापारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल को लेकर कृषि उपज मंडी में भांडेर एसडीएम सोनाली राजपूत व्यापारियों की बैठक ली।वहीं उन्होंने मंडी उत्पात मचाने वालों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन व्यापाररियों को दिया हैं। सोमवार की शाम 04बजे गल्ला व्यापारी संघ के अध्यक्ष उदय राजपूत ने बताया कि एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि मंडी सचिव के आवेदन पर कार्यबाही की जायेगी