गोहद: गोहद विधानसभा क्षेत्र के बाराहेड गुरुद्वारा से डाता बंदी छोड़ किला, ग्वालियर पहुंचकर टेका मत्था
Gohad, Bhind | Sep 14, 2025 गोहद विधानसभा क्षेत्र की बाराहेड गुरुद्वारे से बाबा गुरमेज सिंह की अगुवाई में रविवार को लगभग 1:00 बजे गुरु नानक नाम लेवा संगत गोहद इलाका के निवासियों ने डाता बंदी छोड़ किला ग्वालियर में मत्था ठेका।इस दौरान बड़ी संख्या में सिख बंधु भजन कीर्तन करते हुए वाहेगुरु का नाम जप कर ग्वालियर पहुंचे।