नौतनवा: नौतनवा में बिना रीपर कंबाइन मशीन चलाने पर ₹30,000 का जुर्माना, 12 का चालान
बुधवार को 4 बजे नौतनवा में पराली जलाने पर रोकथाम के लिए एसडीएम नवीन प्रसाद, तहसीलदार कर्ण सिंह एवं नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव द्वारा मयफोर्स अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। इस दौरान बिना रीपर पकड़ी गई तीन कंबाइन मशीनों पर 30 हजार का जुर्माना लगाने के साथ ही पराली फूंकने के जुर्म में अलग-अलग स्थानों के कुल 12 लोगों का चलाना किया गया।