कासगंज: डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में डिजिटल क्रॉप सर्वे की समीक्षा बैठक हुई, कार्रवाई के निर्देश दिए गए
जिलाधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डिजिटल क्रॉप सर्वे की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में निर्देश दिए गए कि सर्वे का कार्य हर हाल में 10 अक्टूबर तक पूरा हो। अभी तक लगभग 70% कार्य ही संपन्न हुआ है। तहसील पटियाली में मात्र 50% प्रगति पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए लापरवाह रोजगार सेवकों व पंचायत सहायकों की सेवाएं समाप्त करने के आदेश दिए।